भागलपुर में गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा असर सुल्तानगंज में देखने को मिल रहा है जहां नमामि गंगे घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। घाट पर बनी सभी दुकानें पानी में डूब गई हैं, जबकि मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने नमामि गंगे घाट को बंद कर दिया है और वहां स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अजगैबीनाथ गंगा घाट पर ही स्नान करें जहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।यह लगातार बढ़ता जलस्तर न केवल श्रद्धालुओं के लिए खतरा है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है.