भागलपुर वार्ड 29 में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, विधायक अजीत शर्मा ने किया लोकार्पण

Jyoti Sinha

भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 29 में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ी पहल की गई है .मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत जलापूर्ति निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया इसकी कुल लागत ₹6,68,200 निर्धरीत के आधार पर बनाया गया है .इस बहुप्रतीक्षित योजना का उद्घाटन स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को लेकर गंभीर है और जल जैसी मूलभूत सुविधा हर नागरिक तक पहुंचाना प्राथमिकता है.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सिम्मी कुमारी ने की,कार्यपालक अभियंता विजय कुमार यादव की देखरेख में इस योजना का क्रियान्वयन किया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और सभी ने इस पहल का स्वागत किया इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विश्वास जताया कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो गया उद्घाटन समारोह सादगी और उत्साह के साथ संपन्न हुआ.

Share This Article