भागलपुर सुल्तानगंज शहर के अपर रोड़ में नाला निर्माण कार्य होने पर जल नल योजना का पाईप और शुद्ध सप्लाई पानी का पाई फटने पर हजारों घरों में गंदा पानी और जल योजना बंद होने पर ग्रामीणों को हुई परेशानी.
इस मामले में राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी एवं ग्रामीणों ने कहा कि इस पर नगर परिषद के पदाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है और नाला निर्माण कार्य एजेंसी को भी ध्यान देकर काम करना चाहती जिससे लोगों को पानी मिल सके की बात कही.