सुल्तानगंज शहर के अपर रोड़ में नाला निर्माण कार्य चलने पर जल आपूर्ति हुआ ठप्प

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज शहर के अपर रोड़ में नाला निर्माण कार्य होने पर जल नल योजना का पाईप और शुद्ध सप्लाई पानी का पाई फटने पर हजारों घरों में गंदा पानी और जल योजना बंद होने पर ग्रामीणों को हुई परेशानी.

इस मामले में राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी एवं ग्रामीणों ने कहा कि इस पर नगर परिषद के पदाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है और नाला निर्माण कार्य एजेंसी को भी ध्यान देकर काम करना चाहती जिससे लोगों को पानी मिल सके की बात कही.

Share This Article