भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव पंचायत के हल कराचक ग्राम वार्ड नंबर-6 जिससे वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर-6 दोनों में नल जल हेतु बिजली सप्लाई इसी ट्रांसफार्मर से होता है.
शुक्रवार दिन से ही ट्रांसफार्मर खराब है। विभाग को सूचना देने पर चार दिन हो गया लेकिन स्थिति अभी भी जस का तस है ग्रामीण के समक्ष जल संकट हो गया और इस गर्मी के मौसम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है समाज सेवी शुभतोष कुमार सह ग्रामीण का मांग है कि विभाग जल्द समस्या का हल करे। नहीं तो आंदोलन होगा/इस दौरान इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे.