देश के 13वें राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी का लंबे बीमारी के बाद आज दिल्ली कैंट स्थित आर्मी अस्पताल में निधन हो गया। आपको बता दें कि राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी कुछ दिनों पहले ही ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद वह कौमा में चले गए था। जिनका सोमवार को निधन हो गया। जिसकी जानकारी पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने दी।
वहीं देश के पूर्व राष्ट्रपति के निधन की सूचना के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। राष्ट्रपति के निधन के बाद देश में तिरंगे को भी झुका दिया गया। इसके साथ देश में राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा हो गई है। इस बीच देश के कई राजनेताओं ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। इस कड़ी में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा की…
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति के निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्विटर पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में लिखा।
वहीं राष्ट्रपति के निधन के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।
वहीं लालू प्रसाद यादव के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। तेजस्वी यादव ने प्रणब दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी की ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा।