News PR Live
आवाज जनता की

मौसम अलर्ट: बक्सर समेत बिहार के 29 जिले हीटवेव की चपेट में, गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है। जून के पहले हफ्ते की गर्मी ने राज्य में 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बिहार में बीते दिन यानी 7 जून को 11 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है. बिहार के 38 में से 29 जिले इन दिनों हीटवेव की चपेट में रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, सुपौल अररिया, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, खगड़िया, कटिहार जिले में भीषण हीटवेव रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा भागलपुर, भोजपुर, जमुई, वैशाली समेत 19 जिलों में हीटवेव देखने को मिली है.

इन जिलों में 13 से लेकर 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने के साथ 10 जिले ऐसे रहे जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बिहार के सभी जिलों में तापमान 41 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. बिहार के किसी भी जिले में गर्मी से राहत देखने को नहीं मिल रही है.

- Sponsored -

- Sponsored -

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 8 जून को भी पूर्णिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, भागलपुर समेत कुल 11 जिलों में सीवियर हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. राजधानी पटना समेत नवादा, भोजपुर, सारण, नालंदा सहरसा, वैशाली, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास और औरंगाबाद में आज (गुरुवार) को भी हीटवेव की स्थिति रहेगी.

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 9 जून को बिहार के 13 जिलों में और 10 जून को भी कई जिलों में भीषण हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में आने वाले 3-4 दिनों में बिहार को फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 और 11 जून को कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.