बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Patna Desk

बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है। राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलों की बौछार देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की चेतावनी दी है।खास तौर पर उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी बिहार के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।सीतामढ़ी में ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।

वहीं, पूर्वी बिहार में कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई। बांका जिले के रजौन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22 मिलीमीटर बारिश हुई।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर बांका, भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी हुई है।इसके अलावा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, अरवल, बक्सर और नालंदा में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने राज्यवासियों को अगले दो दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

Share This Article