बिहार में एक सप्ताह की भीषण गर्मी के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। 28 अप्रैल के लिए भी मौसम विभाग ने तेज आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात, आंधी और वर्षा को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है।
जिन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, उनमें पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, गया, रोहतास, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, समस्तीपुर और भागलपुर शामिल हैं। इन जिलों के कई प्रखंडों में मौसम के खतरनाक तेवर देखे जा सकते हैं।आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाएँ ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।