बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Patna Desk

बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के चार जिलों – औरंगाबाद, गया, नवादा और शेखपुरा – में अगले तीन घंटों के भीतर हल्की से मध्यम बारिश, तेज गर्जना और वज्रपात की आशंका जताई गई है। यह अलर्ट मौसम में अचानक आए बदलाव को देखते हुए जारी किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।ग्रामीण इलाकों और खेतों में काम कर रहे किसानों के लिए यह चेतावनी खास तौर पर अहम है।

मौसम विभाग ने कुछ जरूरी सावधानियां भी साझा की हैं, जिनका पालन करके लोग खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।क्या करें:सुरक्षित स्थान या पक्के मकान में तुरंत शरण लें।मौसम की ताजा अपडेट के लिए मोबाइल या रेडियो पर नजर बनाए रखें।बच्चों और बुजुर्गों को खुले स्थानों से दूर रखें।क्या न करें:बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों के नीचे खड़ा न हों।खेतों या खुले मैदानों में न जाएं, खासकर किसान विशेष सावधानी बरतें।जलभराव वाले इलाकों से गुजरने से बचें, वहां करंट फैलने का खतरा हो सकता है।

ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन:बारिश और आंधी के साथ-साथ राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

Share This Article