पटनाः बिहार इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में मौसम की बेरुखी से लोग परेशान हैं। बिहार में लगातार बारिश हो रही है के बीच खबर निकल कर सामने आ रही है कि बिहार के 4 जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो गई है।
वहीं इन 8 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। बता दें आपको कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
गुरुवार को वज्रपात से शेखपुरा में तीन, जमुई में तीन और सिवान में एक जबकि बेगूसराय में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं वज्रपात से हुई इन मौतों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने पर वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें और जरूरी ना हो तो आप घर से बाहर न निकले, घर में ही रहें और सुरक्षित रहें।