NEWSPR DESK– नीतीश सरकार की मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है छोटे भाई के रूप में जदयू बड़े भाई का भूमिका निभा रहे हैं एनडीए तनाव के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है वही पदभार भी सौंपा गया है.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंत्रिमंडल में द्वारे मौके देने के लिए नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता जताया कहां चौथी बार उनके चेहरे पर हम जीत कर आए हैं और हमारी सरकार बनी है पहले बिहार को गर्त से निकालने की बात थी आज बिहार वैक्सीनेशन क्रोना टेस्टिंग एवं मैपिंग में देश में नंबर वन बना है.
लेसी सिंह (खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग) क्या कुछ कह रही है
हम लोग 1996 से अपने नेता नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे हैं समता पार्टी से लेकर जदयू तक साथ है मुझे खुशी है कि हमारे नेता ने मुझ जैसी गांव और मध्यवर्ग की बेटी को दूसरी बार यह मौका दिया है महिलाओं के सशक्तिकरण युवाओं को रोजगार देने की दिशा में योगदान करूंगी नीतीश कुमार के सपनों का बिहार बनाना हमारी प्राथमिकता है.
जमा खान (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)
मैं बसपा छोड़कर जदयू में इसलिए आया ताकि अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास कर सकूं जनता से किया वादा पूरा करूंगा खुशी है अब क्षेत्र के साथ पूरे राज्य के लिए काम का मौका मिलेगा नौजवान हूं खूब दौड़ लूंगा और खूब मेहनत करूंगा उन्होंने अपने ऊपर किसी प्राथमिक होने से इनकार किया कहा मैं विरोधियों की साजिश में नहीं आऊंगा.
सुमित सिंह (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग)
वही सुमित सिंह ने कहा मेरे पास फिलहाल कोई शब्द नहीं है आभार जताना चाहता हूं कि मंत्रिमंडल में शामिल होकर नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की सेवा करने का मौका मिला है मेरी एकमात्र प्राथमिकता है और वह है खूब काम करना भरोसा पर खरा उतरना मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपने भरोसे पर कायम रहूंगा.