लंदन से आई खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी का क्या हैं हाल,जानिये …….

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव अब ख़तम हो चूका हैं और आज मतगणना का कार्यक्रम चल रहा है जिसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनावी मतगणना के मैदान में कई दिग्गज एक दूसरे को करारी टक्कर देते दिख रहे तो दूसरी तरफ बिहार में सरकार की सियासत में पल-पल बदल रही है। कभी एनडीए गठबंधन आगे देख रही है तो कभी महागठबंधन।

हालांकि एक ठहराओ के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है। ऐसे में बात करे पूरे बिहार विधानसभा चुनाव में अपने आप को बिहार के मुख्यमंत्री पद की दावेदार बताने वाली पुष्पम प्रिया का हाल चुनावी मैदान में काफी कमजोर दिख रहा है यूं कहें कि उन्हें अब तक 257 वोट मिले हैं।

बताते चले कि पुष्पम प्रिया राजधानी पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी थी और अपने आप को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बता रही थी। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका टक्कर नितिन नवीन और लव सिन्हा के साथ था लेकिन ताजा आंकड़े के अनुसार अगर देखें तो उन्हें अब तक मात्र 3.85% मत मिले हैं। वहीं नितिन नवीन को अब तक 68. 8 5% प्रतिशत मत मिले हैं और बाकरपुर विधानसभा क्षेत्र से नितिन नवीन 4590 वोट से आगे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी लव सिन्हा को अब तक 1464 वोट मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि जैसे-जैसे बिहार मे मतगणना का रुझान आ रहा है वैसे वैसे पॉलीटिकल पार्टी के दफ्तर में पल-पल सियासत बदल रही है कभी एनडीए गठबंधन के कार्यालय में पटाखे फोड़े जा रहे हैं तो कभी महागठबंधन कार्यालय में जश्न का माहौल दिख रहा हैं हालांकि अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है पर कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी।

बात करे कटिहार के सदर विधानसभा की तो कटिहार से राजद के राम प्रकाश महतो बीजेपी के तार किशोर प्रसाद से 3000 मतों से आगे हैं इसके अलावा
सीवान-गोरियाकोठी काउंटिंग सेंटर पर दो गुटों में मारपीट हुई हैं।

झंझारपुर सीट से बीजेपी के नीतीश मिश्रा करीब 10 हजार वोट से आगे

मधुबनी सीट पर आरजेडी के समीर महासेठ 1312 वोट से आगे

Share This Article