ToolKit मामले पर राहुल गांधी का बयान- ‘सत्य डरता नहीं’

Patna Desk

Patna Desk: कोरोना वायरस से देश का बुरा हाल है. हर दिन लाखों नए केस सामने आ रहे हैं और हज़ारों जानें जा रही हैं. इस सबके बीच भारत की दो सबसे बड़ी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. टूलकिट फिर से सुर्ख़ियों में है.

आखिर ये टूलकिट मामला है क्या? तो जानिए… - HR Breaking News

सत्तधारी पार्टी बीजेपी ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस संकट के वक्त फायदा उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल कर रही है. कांग्रेस ने इन आरोपों को फेक बताया है और किसी भी तरह की टूलकिट के इस्तेमाल से इनकार किया है. अब यही मामला कोरोना से बेहाल इस दौर में तूल पकड़ा हुआ है.

congress opposes raids at twitter india offices in covid toolkit case । टूलकिट  मामले में Twitter के दफ्तरों में छापेमारी, कांग्रेस की आपत्ति - India TV  Hindi News

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘कोविड टूलकिट’ मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारे जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि सत्य डरता नहीं है. उन्होंने ‘हैशटैग टूलकिट’ के साथ ट्वीट किया, ‘सत्य डरता नहीं.’ गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों पर सोमवार की शाम छापा मारा.

Congress Rahul Gandhi Over Toolkit Case- Truth Remains Unafraid - 'टूलकिट'  मामले पर बोले राहुल गांधी - सत्य डरता नहीं | India News In Hindi

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने कथित ‘कोविड-19 टूलकिट’ संबंधी शिकायत को लेकर ट्विटर को नोटिस भेजा और भाजपा नेता संबित पात्रा के ट्वीट को ‘छेड़छाड़ किया हुआ’ बताने को लेकर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट से स्पष्टीकरण मांगा था…

टूलकिट विवादः संबित पात्रा ने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ शेयर कर कांग्रेस पर आरोप  लगाया? - BBC News हिंदी

पिछले सप्ताह ट्विटर ने कथित ‘टूलकिट’ से संबंधित पात्रा के ट्वीट को ‘छेड़छाड़ किया हुआ’ बताया था. अब इसी को लेकर भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ‘भारतीय स्वरूप’ या ‘मोदी स्वरूप’ बताया और देश तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया.

Coronavirus: Prime Minister Narendra Modi Talks With Chief Ministers On 16  And 17 June | कोरोना वायरस के चढ़ते ग्राफ के बीच 16-17 जून को  मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे ...

हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि भाजपा उसे बदनाम करने के लिये फर्जी ‘टूलकिट’ का सहारा ले रही है. कांग्रेस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस में ‘जालसाजी’ का मामला भी दर्ज कराया है.

अब ये जानते है क्या है कांग्रेस टूलकिट मामला?
बीजेपी के कई नेताओं ने 18 मई को टूलकिट को लेकर जो ट्वीट किया, वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा. यह तथाकथित टूलकिट पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइज़र में नज़र आई थी. वायरल टूलकिट के आधार पर आरोप लगाए गए कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो सोशल मीडिया पर कोरोना के ‘इंडियन स्ट्रेन’ को ‘मोदी स्ट्रेन’ और ‘सुपर स्प्रेडर कुम्भ’ जैसे शब्दों और वाक्यों का इस्तेमाल करें. वायरल टूलकिट की तस्वीर में ऊपरी दाएं कोने में कांग्रेस पार्टी का लोगो लगा हुआ था.

Share This Article