ये कैसी लापरवाही, ई-रिक्शा में कैदी को ले जा रहे थे कोर्ट, हाथ में बंधी रस्सी छुड़ाकर, फरार हुआ कैदी, मुँह देखती रह गई पुलिस

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस में हथकड़ी की कमी है। ऐसे में आरोपियों को रस्सी में बांधना पड़ रहा है। कई बार बदमाशों से धोखा खाने के बाद भी पटना पुलिस में सुधार नहीं आ रहा है। शुक्रवार को आलमगंज थाना की पुलिस को फिर एक मोबाइल चोरी के आरोपित ने मुसीबत में डाल दिया। थाना से कोर्ट ले जाते समय वह रस्सी खोलकर फरार हो गया और सुरक्षाकर्मी देखते ही रह गए। घटना के बाद काफी देर तक तलाश होती रही है लेकिन फरार आरोपित का कोई सुराग नहीं लग सका है।

बताया जा रहा है की आलमगंज थाना की पुलिस ने तीन आरोपितों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को कोर्ट में पेश कराने के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी थी। इसी में से एक मोबाइल चोरी का भी आरोपित था, जिसे पुलिस ने कई घटनाओं में संलिप्त होने के आरोप में गुरुवार को पकड़ा था। शुक्रवार दोपहर आलमगंज थाना से लिखा-पढ़ी के बाद तीनों आरोपितों को लेकर तीन सुरक्षा गार्ड सिटी कोर्ट के लिए निकले। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी सुरक्षा गार्डों ने ई-रिक्शा पकड़ा।

आलमगंज थाना से कोर्ट की दूरी लगभग 500 मीटर है। तीन सुरक्षा गार्ड थाना से तीनों आरोपितों को लेकर निकले। इसके पहले आरोपितों को रस्सी से बांधा गया। दो के पेट में रस्सी बांधी गई, जबकि एक के हाथ में रस्सी लगाई गई थी। जिस आरोपित के हाथ में रस्सी बांधी गई थी, वह ई रिक्शा पर सबसे किनारे बैठा था। ई-रिक्शा जैसे ही गायघाट गुरुद्वारा के पास दक्षिणी गली पहुंचा, मोबाइल चोरी का आरोपित हाथ से रस्सी छुड़ाकर फरार हो गया। सुरक्षा गार्ड शोर मचाते रह गए लेकिन आरोपित इतना तेज भागा कि कोई पकड़ नहीं पाया। इस क्षेत्र में पेशी के दौरान पहले भी घटना हो चुकी है। इसके बाद भी थाना की पुलिस सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हुई।

Share This Article