प्यार करने की ये कैसी सजा, प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो प्रेमी को परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- प्रेम प्रसंग में एक युवक राजा सदा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। युवक बगीचे में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के परिजनों ने लड़की पक्ष के तीन लोगों को हत्या मामले में आरोपी बनाया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। घनश्यामपुर पुलिस ने युवक की प्रेम प्रसंग में पिटाई से मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं एक स्थानीय निवासी ने कहा कि मृतक युवक राजा सदा का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों बगीचे में मिलने के लिए गए थे। इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसकी वजह से युवक की मौत हो गई है। यह प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला है।

वहीं इस मामले पर घनश्यामपुर थाने के सब इंस्पेक्टर ने प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर जब हम युवक के घर पहुंचे तो उसे गंभीर अवस्था में पाया। उसके मुंह से खून निकल रहा था। युवक की मौत हो चुकी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

Share This Article