पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह विधान परिषद सदस्य डॉ संतोष कुमार सुमन के संचालन में बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात को लेकर पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि आज की बैठक में वर्तमान राजनीति और पार्टी के संगठन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की संगठनात्मक तैयारियों पर चर्चा हुई। चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनावी जीत हो, इसकी पूरी तैयारी पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग न्यूज, पटना में 12 साल की बच्ची से हुआ रेप! जाने पुलिस ने क्या किया
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने 25 जून तक महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमिटी को लेकर दिए गए अल्टीमेटम पर कहा कि दिल्ली में कोआर्डिनेशन को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में महागठबंधन की बैठक हुई है। कोऑर्डिनेशन कमिटी के गठन को लेकर 7 दिनों का समय दिया गया। जिसमें आज 2 दिन का समय बीतने के बाद 5 दिन का समय शेष बचा है। हमें उम्मीद है कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन हो जाएगा। दानिश ने कहा कि कांग्रेस द्वारा दिए गए 7 दिनों की अवधि में यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम कोर कमिटी की हुई आज की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आगे के निर्णय के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को अधिकृत किया है कि आगे जो भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पार्टी को लेकर निर्णय लिया जाएगा। सभी उस दिशा में काम करेंगे। डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि कोर कमिटी की इस बैठक में पार्टी के विलय को लेकर उठी अफवाह को खारिज करते हुए कहा गया कि ये एक अफवाह है।