30 लाख के गबन के बारे में पूछा तो अकाउंटेंट को उपमहंत ने पीटा, FIR दर्ज

Patna Desk

राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है आपको बता दे कि पूरा मामला कदमकुआं थाना स्थित भीखम दास ठाकुरबारी बाकरगंज का बताया जा रहा है। आपको बता दे की ठाकुरबाडी की 30 लाख की राशि गवन करने के संबंध में पूछताछ करने पर यहां के अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला किया। लोहे की रॉड और हथौड़ा से उनके सिर पर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। और वह बेहोश हो गया।वही इस मामले पर भीखम दास दास ठाकुरबाड़ी के महंत जयनारायण दास ने बताया कि अकाउंटेंट ने विमल दास से 30 लाख गवन पैसा का मांग किया। उसके बाद विमल दास, रौशन शुक्ला, शैलेश शर्मा और रुपेश मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मामले पर कदमकुआं थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।वही आपको बता दे की इस पूरे मामले पर कदमकुआं थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जितेंद्र का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

भीखम दास ठाकुरबाड़ी के जय नारायण दास द्वारा नियुक्त अकाउंटेंट है।नवादा जिले के रहने वाले हैं।वही महंत श्री जयनारायण दास ने बताया कि पैसा का हिसाब जितेंद्र के ही द्वारा किया जाता है और जितेंद्र को पता चला कि विमल दास और उनके लोग जाली रसीद किरदारों से किराया वसूल रहे हैं। इन लोगों ने 30 लाख रुपया फर्जी रसीद से वसूला था। इसी को लेकर विमल दास से पूछताछ करने के लिए गए।इतने में विमल दास ,शैलेश और रुपेश गाली-गलौज शुरू कर दी।विमल गला दबाने लगा रोशन ने लोहे के रॉड और शैलेश ने हथौड़ी से सिर पर हमला कर दिया और वही जितेंद्र का मोबाइल कुछ पैसे भी लूट लिया।धमकी दिया आज के बाद ठाकुरबाड़ी में दिखे तो जान से मार देंगे और उसी में किसी एक व्यक्ति के पास पिस्टल भी था।वही महंत जयनारायण दास ने बताया कि किराया का जो भी पैसा लिया है वह अपने दोस्तों के साथ गांजा शराब पीते हैं। वही महंत जय नारायण दास ने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं।।

Share This Article