पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर निवासी सुजीत नाथ गुप्ता इस शराब बंदी में भी शराब के साथ साथ अन्य प्रकार का नशा करने का आदि है , और जिसको ले उसके घर में हमेशा झगड़ा झंझट मारपीट लगा रहता है । जब भी परिवार वाले के द्वारा उसके शराब पीने का विरोध किया जाता तो वहां घर वालों से ही झगड़ जाता है ।
उसके शराब पीने और नहीं कमाने से उसकी पत्नी और चार बच्चों का भरन पोषण भी ब मुश्किल हो पाता था । जिस कारण भी घर में झगड़े का माहौल बना रहता था । और आज भी जब वह नशा करने के बाद घर आया तो घरवालों ने उसका विरोध किया और उसी विरोध के कारण शराबी ने नशा में ही बाहर जा कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। और उसके बाद वह घर पहुंचा और उल्टी करने लगा घर वालों के पूछने के बाद उसने बताया कि वह जहर खा लिया है। जिसके बाद आनन फानन परिवार बालाओं ने उसे इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं शराबी ने बताया कि उसे यहां वहां से शराब , या अन्य नहीं की चीज मिल जाती है तो वह खा लेता है । और जब घर वालों ने उसका विरोध किया तो वह जहर खा लिया ।