दिलीप कुमार के इस आदत को दूर करने के लिए राज कपूर ने जब ठान लिया था

Patna Desk

Entertainment Desk: अमिताभ बच्चन अक्सर कहते हैं कि हिंदी सिनेमा में अगर एक्टिंग का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें दो दौर होंगे. पहला दिलीप कुमार के पहले और दूसरा दिलीप साहब के बाद.

दिलीप कुमार का जन्मदिन Happy Birthday Dilip Kumar know about unknown  interesting top 10 facts - Hindi Filmibeat

ट्रैजिडी किंग यानी दिलीप कुमार. यूं तो उनकी मशहूर फिल्मों की लंबी लिस्ट है, लेकिन जिस फिल्म को ‘हासिल-ए-महफिल’ कहा जा सकता है वो है ‘मुगल-ए-आज़म.’ फिल्म को बनने में दो दशक का वक्त लग गया. इस फल्म की एक एक सीन और डॉयलॉग फिल्म जगत के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धी है.

मुग़ल-ए-आज़म लागत और मुनाफ़े से ज़्यादा हौसले के लिए याद रखी जाने वाली  फ़िल्म

इन दिनों दिलीप कुमार को लेकर एक खबर सामने आ रही थी कि, उन्हें साँस लेने में कुछ तकलीफ़ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तबीयत बिगड़ने की अफ़वाहें चलने लगी थीं. लेकिन रविवार को दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने एक ट्वीट के ज़रिये स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने लिखा, “व्हॉट्सऐप पर शेयर हो रहीं अफ़वाहों पर विश्वास ना करें. साहब (दिलीप कुमार) ठीक हैं, उनकी तबीयत स्थिर है. दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. डॉक्टरों के मुताबिक़, वे 2-3 दिन में घर आ जायेंगे.”

Dilip Kumar Admitted To Hinduja Hospital At Mumbai | दिलीप कुमार की बिगड़ी  तबीयत, सांस लेने में दिक्कत के चलते हिंदुजा अस्पताल में भर्ती

इससे पहले उन्होंने लिखा था कि दिलीप साहब को रुटीन चेकअप के लिए एक ग़ैर-कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले कई दिनों से उन्हें साँस लेने में तकलीफ़ थी. डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. उनके लिए प्रार्थना करिये.

Actor Dilip Kumar hospitalized saira banu shared health update | OMG!  दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार हुए अस्पताल में भर्ती, पत्नी सायरा बानो ने बताया  कैसा है हाल | Hindi News, Zee ...

बतौर अभिनेता तो दिलीप कुमार से जुड़े क़िस्सों और घटनाओं की भरमार है, लेकिन एक्टिंग से परे भी उनकी ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से है.

Photos: जब 22 साल छोटी सायरा बानो पर आया था दिलीप कुमार का दिल, रोमांचक है dilip  kumar saira banu love story see photos - India TV Hindi News

40 के दशक में फ़िल्मों में आने से पहले दिलीप कुमार पैसा कमाने का ज़रिया ढूँढ रहे थे. एक बार वो घर पर झगड़ा कर बॉम्बे से भागकर पुणे चले गए और ब्रिटिश आर्मी कैंटिन में काम करने लगे. कैंटिन में उनके बनाये सैंडविच काफ़ी मशहूर थे. ये आज़ादी से पहले का दौर था और देश में अंग्रेज़ों का राज था. दिलीप कुमार ने पुणे में एक दिन स्पीच दे डाली कि आज़ादी के लिए भारत की लड़ाई एकदम जायज़ है और ब्रितानी शासक ग़लत हैं.

Happy Birthday Dilip Kumar: वो अदाकार जिससे अभिनय की तालीम लिया करते थे  बड़े-बड़े अभिनेता - Happy Birthday Dilip Kumar know about interesting facts  of Dilip Kumar life.

अपनी क़िताब ‘दिलीप कुमार – द सब्सटांस एंड द शैडो’ में दिलीप कुमार लिखते हैं, “फिर क्या था, ब्रिटेन विरोधी भाषण के लिए मुझे येरवाड़ा जेल भेज दिया गया जहाँ कई सत्याग्रही बंद थे.”

दिलीप कुमार ने आखिर क्यों छिपाया था पिता से अपना असली नाम? - dilip kumar  hid his real name avoid beating from father tmov - AajTak

“तब सत्याग्रहियों को गांधीवाले कहा जाता था. दूसरे क़ैदियों के समर्थन में मैं भी भूख हड़ताल पर बैठ गया. सुबह मेरे पहचान के एक मेजर आये तो मैं जेल से छूटा. मैं भी गांधीवाला बन गया था.”

दिलीप कुमार - हिंदुस्तानी फ़िल्म का ट्रेजडी किंग - Urdu Poetry, Urdu  Shayari | Rekhta Blog

वैसे तो दिलीप कुमार को ट्रैजेडी किंग कहा जाता है, लेकिन असली ज़िंदगी में वो अच्छे ख़ासे प्रैंक्सटर (शरारती इंसान) रहे हैं.

Happy birthday Helen, still the best dancer in Bollywood

उनकी ऑटोबायोग्राफ़ी के फ़ॉरवर्ड में सायरा बानो लिखती हैं, “साहब कभी-कभी हेलेन के गाने ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ पर उनकी हूबहू नकल करके डांस करते हैं… वैसे ही कपड़े पहनकर, वैसी ही अदाएँ, मैं तो हैरान रह गई थी.”

Helen - The Iconic dancer of Indian cinema. - Into The Retroscope

“वो कथक डांसर गोपी कृष्ण की भी नकल किया करते थे- वही मुश्किल नृत्य. एक बार तो सितारा देवी और गोपी जी भी उस समय मौजूद थे और वो लोग ख़ूब हँसे थे.”

Happy Birthday, Dilip Kumar: The Legend Turns @97

वैसे अपने लड़कपन में दिलीप कुमार ख़ासे शर्मीले थे. उन दिनों दिलीप कुमार और राज कपूर, दोनों बॉम्बे में खालसा कॉलेज में पढ़ते थे.

Dilip Kumar's Ancestral Home In Pakistan In Danger Of Collapsing

दिलीप कुमार लिखते हैं कि राज कपूर दिखने में ख़ूबसूरत थे, कॉलेज में काफ़ी मशहूर थे, ख़ासकर लड़कियों में जबकि ख़ुद को वो औसत और शर्मीला मानते थे.

When Dilip Kumar Met Raj Kapoor in Hospital For The Last Time: 'Raj, Aaj  Bhi Main Der Se Aaya, Maaf Kar De Mujhe' | India.com

एक किस्से का ज़िक्र दिलीप कुमार ने यूँ किया है कि “राज कपूर ने ठान ली थी कि वो मेरा शर्मीलापन दूर करके रहेंगे. एक बार वो मुझे कोलाबा में सैर करने के बहाने ले गए. हमने टाँगे की सवारी की. अचानक राज ने टाँगेवाले को रोका. वहाँ दो पारसी लड़कियाँ खडी थी.”

Bollywood's Greatest Rivals: Raj Kapoor vs Dilip Kumar | LeisureMartini

“राज ने उनसे गुजराती में बातें की और कहा कि क्या हम आपको कहीं छोड़ सकते हैं. वो लड़कियाँ टाँगे पर चढ़ गईं. मेरी तो साँसे थमीं हुई थीं.”

Upala KBR ❤ on Twitter: "The Awesome Trio! RT @IndiaHistorypic 1960s :: Dev  Anand, Dilip Kumar & Raj Kapoor http://t.co/obvgkkWXeZ"

“राज और वो लड़कियाँ हँस-हँसकर बातें कर रहे थे. एक लड़की मेरे बगल में बैठ गई. मेरी तो सिट्टी पिट्टी ग़ुम थी. दरअसल ये राज का तरीका था कि कैसे मैं औरतों के सामने असहज महसूस करना बंद करूं. ऐसे और भी कई किस्से हैं, लेकिन राज कभी अभद्रता नहीं करते थे. वो बस शैतान थे.”

How Ashok Kumar helped many find their footing in Hindi cinema

दिलीप कुमार से जुड़े कई ऐसे किस्से है जो शायद ही आपको पता हो. जिसे आपको हम सेक्शन करके अपनी खबर के माध्यम से आपको बताएंगे.

Share This Article