प्रेमिका ने दूसरे से रचाई शादी तो प्रेमी ने कर ली फंदे से झूल कर खुदकुशी

Patna Desk

भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी धनकर गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है मृतक की पहचान संतोष मंडल का अग्रज सुपुत्र 19 वर्षीय सागर कुमार के रूप में की गई है।

बताते चलें कि मृतक का पिता जीरो माइल चौक पर फल विक्रेता है और मृतक सागर आयुष्मान गैस एजेंसी में काम करता था लेकिन प्यार तो अंधा होता ही है प्यार में शायद मिली धोखा और युवक ने उठाया कठोर कदम फंदे से लटका और अपनी जान दे दी बहरहाल मृतक के पिता ने प्रेम प्रसंग को लेकर अपनी बयान से बचते दिखे वहीं सबौर थाना अध्यक्ष सुबेदार पासवान ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक ने आत्महत्या कर ली है शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जेएलएनसीएच मायागंज भागलपुर भेज दिया है.

Share This Article