भागलपुर बिहार प्रदेश के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली।
इस तरह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे कम 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इसकी चर्चा देशभर में हो रही हैं। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलते ही देश चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर बनाकर अपनी खुशी जाहिर की हैं। तीन सेमी वाली पीपल के हरे पत्तों पर क्रिकेटर वैभव की अनोखी तस्वीर बनाई और लिखा “बिहारी बाबू बिग कांग्रेट्स सूर्यवंशी”।