गंगा स्नान के दौरान दो महिला तेजधार में बही, एक की मौ/त ,एक को बहते हुए बचाया

Jyoti Sinha

भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान दो महिला तेजधार में बह गई एक की मौत हो गई है जबिक दूसरा 5 किलोमीटर दूर तिलकपुर में चरवाहा ने उसे बचा लिया घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नमामि गंगे घाट का है जानकारी के अनुसार, दोनों महिला नहाने के लिए नमामि गंगे घाट गई हुई थी दूसरे महिला का स्थिति अभी ठीक है मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है जबकि दूसरी महिला मुंगेर के बंगाली टोला की रहने वाली कुमकुम देवी है.

वह फूल बेचने के लिए सुल्तानगंज आई हुई थी तभी मृत महिला ने उनसे कहा था कि हमें गंगा स्नान करवा दीजिए, जैसे ही गंगा स्नान करने के लिए दोनों महिलाएं पानी में गई वैसे ही मृतका को तेज धार ने अपने चपेट में ले लिया डूबने से उसकी मौत हो गई तो कुमकुम देवी उसकी लाश को पड़कर 5 किलोमीटर दूर तिलकपुर तक पहुंचे बीच धार में कुमकुम देवी चिल्ला रही थी, जिसके बाद चरवाहा ने चिल्लाने का आवाज सुन उन्हें नदी से बाहर निकाला उनके साथ मृत महिला का शव भी बाहर निकाल लिया गया है इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share This Article