पुणे से सिवान जाने के क्रम में एक युवक से पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग द्वारा लूट को दिया गया अंजाम, पुलिस ने पकड़ा…

Patna Desk

पुणे से सिवान जाने के क्रम में निकेश कुमार नामक युवक के साथ एक लूटपाट की घटना हुई है। 15 अक्टूबर को दानापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद, निकेश बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो ढूंढ रहे थे। तभी एक ऑटो में चार लोग सवार थे, जिन्होंने उन्हें बैरिया जाने की बात कहकर ऑटो में बैठने को कहा। निकेश ऑटो में बैठ गए, लेकिन ऑटो चालक ने ऑटो को एफसीआई गोदाम के पास ले जाकर उन्हें धमकाते हुए उनका सामान लूट लिया, जिसमें दो मोबाइल, एक बैग और पर्स शामिल था।

लूट के बाद, निकेश ने एफसीआई गोदाम से पैदल अनिसाबाद खगोल मुख्य मार्ग तक पहुंचकर पुलिस की एक विशेष छापेमारी टीम को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निकेश को अपने साथ लेकर न्यूसबजपुर पहुंची , जहां एक ऑटो तेजी से जा रहा था। पुलिस ने ऑटो को रोककर तलाशी ली और निकेश का सारा सामान बरामद किया। साथ ही, ऑटो में मौजूद चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है, और निकेश ने घटना की लिखित शिकायत दे दी है।

Share This Article