बिहार के 4 विधानसभा सीटों पर कौन है आगे कौन पीछे? NDA मारेगा बाजी… देखिए अपडेट

Patna Desk

बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव के बाद आज मतगणना जारी है, कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है. बता दे कि अगर बात बेलागंज की करें तो बेलागंज में जहां जदयू से मनोरमा देवी इस वक्त आगे नजर आ रही है जदयू से मनोरमादेवी 18322 वोट से आगे है वहीं बात राजद के विश्वनाथ यादव की करे तों वो 13367 वोट से दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं जनसुराज के मो. अमजद को मात्र 2639 वोट मिले हैं।

बिहार के चार विधानसभा सीट बेलागंज,तरारी, इमामगंज और रामगढ़ पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव अपडेट- इमामगंज से दीपा मांझी (हम) पांचवे राउंड में 608 वोट से आगे

तरारी से विशाल प्रशांत (भाजपा) 10362 वोट से आगे

रामगढ़ से सतीश सिंह (बसपा) आगे चल रहे हैं*बेलागंज* से मनोरमा देवी

Share This Article