कौन है बिहार का माफिया कुख्यात चुन्नू ठाकुर जिसकी प्रॉपर्टी जब्त हुई? 2005 में फैला दी थी पॉलिटिकल सनसनी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार में अपराध और माफिया नेटवर्क के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत कुख्यात माफिया चुन्नू ठाकुर पर प्रशासन ने बड़ा प्रहार किया है। लंबे समय से पुलिस की रडार पर रहा चुन्नू ठाकुर अब एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह है उसकी अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों की जब्ती। कोर्ट ने इसके लिए आदेश भी दे दिया है। आपको बताते हैं कि कौन है ये चुन्नू ठाकुर, जिस पर बिहार पुलिस इतनी सख्त है।

चुन्नू ठाकुर बिहार के उन कुख्यात अपराधियों में शुमार है, जिसने अपराध की दुनिया में कदम रखते ही भय और दबदबा कायम करना शुरू कर दिया था। जमीन कब्जा, रंगदारी, अवैध वसूली, ठेकेदारी में दखल और आपराधिक गिरोह संचालन जैसे मामलों में उसका नाम कई बार सामने आ चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट और जबरन वसूली समेत कई संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

बताया जाता है कि चुन्नू ठाकुर ने अपराध के जरिए न केवल अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की, बल्कि इलाके में अपना एक संगठित नेटवर्क भी खड़ा किया। इस नेटवर्क के जरिए वह जमीन कारोबार और सरकारी ठेकों में दखल देता था। स्थानीय लोगों में उसका इतना खौफ था कि लोग उसके खिलाफ शिकायत करने से भी कतराते थे। कई बार पुलिस कार्रवाई के बावजूद वह जमानत पर बाहर आकर दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो जाता था।

ये घटना है 2005 की। पटना में DPS (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के छात्र किसलय कौशल की किडनैपिंग कर ली गई। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बिहार के दौरे पर आए हुए थे। उन्होंने पटना के मशहूर गांधी मैदान में एक रैली की थी और उसमें कहा था कि ‘मेरा किसलय कहां है? मेरे किसलय को कोई लौटा दो।’ आपको बता दें कि चुन्नू ठाकुर वही अपराधी है जिसका नाम किसलय अपहरण कांड में आया था। उस पर तीन लाख का इनाम था, इसी साल अप्रैल में पुलिस को अर्से से छका रहा चुन्नू ठाकुर बिहार-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस के हत्थे चढ़ा था।

Share This Article