भागलपुर ज़िले के कहलगांव अनुमंडल के सनोखर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है भवानीपुर कहलगांव की रहने वाली कंचन देवी (उम्र लगभग 30 वर्ष) की शादी वर्ष 2017 में कैलाश हरी से हुई थी। उनके दो मासूम बच्चे भी हैं, जिनमें एक की उम्र 5 साल और दूसरे की 7 साल है.
घटना 22 जून 2025 की है, जब कंचन देवी के पति कैलाश हरी ने नशे की हालत में घर पहुंचकर पहले बेरहमी से उसकी पिटाई की, फिर उसका हाथ तोड़ दिया और अंततः केरोसिन तेल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी कंचन देवी को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज (3 जुलाई 2025) उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मृतका के पिता ने भावुक होकर बताया कि कंचन उनकी तीसरी संतान थी और उन्होंने अच्छे घर में सोचकर उसकी शादी की थी। लेकिन शादी के बाद ही पता चला कि उनका दामाद नशे का आदी है और रोज़ाना कंचन के साथ मारपीट करता था।
“वह कर्ज लेकर घर चलाता था। मैंने कई बार उसके कर्ज चुकाए, लेकिन मैं कब तक देता? मेरी बेटी को उसने नशे में पीट-पीटकर और जलाकर मार डाला,” उन्होंने गुस्से और ग़म में कहा इस मामले की अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है मृतका के पिता ने साफ तौर पर हत्या की बात कही है और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है फिलहाल महेशखोर के सनोखर थाना पुलिस इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दे सकी है कंचन देवी की मौत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं.