बिहार में अब मानसून धीरे-धीरे विदा ले रहा है, और मौसम में बदलाव साफ महसूस किया जा सकता है। तेज धूप की जगह अब मुलायम धूप और ठंडी हवाओं ने ले ली है। सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है, जबकि रात में लोग चादर या हल्की रजाई का सहारा लेने लगे हैं।राज्य में अब नहीं होगी बारिशमौसम विभाग के अनुसार, अब राज्य के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है।
हवा में नमी घटने लगी है और मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है। रविवार को पूरे बिहार में शुष्क मौसम बना रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। पछुआ हवाओं के कारण पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे जिलों में शाम ढलते ही हल्की सिहरन महसूस हो रही है।तापमान में उतार-चढ़ाव, ठंड बढ़ने के संकेतदिन का तापमान फिलहाल 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, लेकिन रात का तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड सामान्य से ज्यादा तीव्र रह सकती है।
सुबह के समय खासकर ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा और ठंडी हवाओं की शुरुआत सर्दी के आगमन का संकेत दे रही है।नवंबर से बढ़ेगी ठंड की तीव्रतामौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नवंबर के पहले सप्ताह से ठंडी हवाएं और प्रभावी होंगी। दिसंबर से जनवरी के बीच तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की जा सकती है। यानी बिहार में अब धीरे-धीरे सर्दी ने दस्तक दे दी है, और आने वाले हफ्तों में इसका असर और तेज़ी से महसूस किया जाएगा।