पटना: राजधानी पटना में तापमान जैसे-जैसे चढ़ रहा है, वैसे-वैसे आग लगने की घटनाओं में भी इज़ाफा होता जा रहा है। ताज़ा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक्रम इलाके से सामने आया है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग एक पुराने मकान में लगी, जिसकी वजह से आस-पास अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से कुछ सामान और मकान के हिस्सों को नुकसान पहुंचा है।
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच में जुटे हैं।स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के इस मौसम में इलेक्ट्रिक उपकरणों का सावधानी से इस्तेमाल करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।