NEWSPR डेस्क। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। उसके बाद अस्पताल के बाहर परिजनों ने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है। यहां सागर हॉस्पिटल में माधवपुर गांव निवासी सुलेखा देवी को प्रसव कराने के लिए बुधवार को देर शाम भर्ती कराया गया।
अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि ऑपरेशन से बच्चा होगा। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद बच्चा तो हो गया लेकिन मरीज की हालत खराब होने लगी। वहीं आनन-फानन में अस्पताल द्वारा खून चढ़ाया गया लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति में सुधार नहीं हो सका। आनन-फानन में अस्पताल द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया लेकिन रास्ते में ही महिला ने महिला ने दम तोड़ दिया।
वहीं परिजनों का आरोप है कि खून चढ़ाने के दौरान उसकी मौत हो गई और दिखावे के लिए पटना रेफर किया गया। घटना से आक्रोशित परिजन अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं घटना के बाद डॉक्टर नर्स और अस्पताल कर्मी फरार हो गये। घटना की जानकारी पर बख्तियारपुर पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले पर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट…