निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल

Patna Desk

भागलपुर के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने भारी बवाल किया गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची रही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन देने के कारण महिला की मौत हुई है दरअसल, पूरा मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर हरिजन टोला स्थित निजी क्लीनिक का है, जहां सोमवार की सुबह करीब 8 बजे बुखार से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड कर खूब हंगामा मचाया.

डॉक्टर पर ग़लत सुई देने का आरोप परिजन लगा रहे हैं हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मधुसुदनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉक्टर को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है मृतक महिला की पहचान, मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के सरोख निवासी मिथुन कुमार सिंह की 40 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रुप में की गई है मृतक महिला के पति ने बताया कि पत्नी बुखार से पीड़ित थी सुबह 8:00 बजे करीब नूरपुर हरिजन टोला स्थित सहदेव प्रसाद क्लीनिक में लाया गया, जहां डॉक्टर आशीष कुमार ने गलत सुई लगा दी और आधे घंटे के दौरान महिला की मौत हो गई तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं अब उनका भरण पोषण कैसे होगा।वहीं आरोपी डॉक्टर आशीष ने बताया कि मरीज सुबह क्लीनिक पर बुखार से पीड़ित महिला आई थी महिला पहले से ही कुछ दवा खाकर आई थी बुखार से ज्यादा पीड़ित रहने के कारण इंजेक्शन दिया था लेकिन दवा रिएक्शन कर जाने के कारण कुछ देर में उसकी की मौत हो गई।

Share This Article