जाम में फंसकर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, सड़क किनारे दिया बेटे को जन्म

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज शहरी क्षेत्र में बनी आधी अधूरी सङक के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हर समय लगने वाले जाम का खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. रविवार शाम प्रखंड कार्यालय के समीप सङक पर एक हृदय विदारक घटना हो गयी. रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने जा रही एक महिला को सङक किनारे ही प्रसव हो गया.

डिलीवरी में मदद कर रही महिला की सास ने बताया कि उसको पोता हुआ. जाम का बहाना बनाकर टोटो चालक दर्द से तङप रही बहु को सङक किनारे उतारकर फरार हो गया. बच्चे को सङक पर जन्म देने वाली 25 वर्षीय महिला मसदी पंचायत की राज गंगापुर की रहने वाली है. महिला के पति का नाम रंजीत साह है.सङक पर ही गर्भ का काटा नाल: जिस जगह सङक पर महिला को डिलीवरी हुई. वहां से रेफरल अस्पताल की दूरी महज 100 मीटर है. सङक पर प्रसव पीङा से तङपती महिला को देखकर आसपास रहने वाली महिलाएं मदद के लिए पहुंच गयीं. वहां से गुजर रही रेफरल अस्पताल में कार्यरत ममता दीदी अर्चना ने दुकान से ब्लेड और धागा मंगवाया. सङक किनारे ही प्रसूती महिला के गर्भ का नाल काटकर धागा से बांध दिया. ममता दीदी ने नवजात के पीठ पर थपकी मारकर रुलाने का प्रयास किया. मौके पर जाम में फंसे वाहनों को निकाल रहे पुलिस कर्मियों एंव प्रभात खबर के रिपोर्टर गौतम वेदपाणि और राज ने प्रसूती महिला को ऑटो पर बिठाकर रेफरल अस्पताल भेज दिया गया| रोड बना रही कंपनी की मनमानी: सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में ही रेफरल अस्पताल है. यहां से सुलतानगंज थाना तक आधी सङक बनी है. यह स्थिति करीब छह माह से बनी है. इलाज के लिए रेफरल अस्पताल आने वाले सैकङों मरीज को दिक्कत हो रही है. जाम में एंबुलेंस भी फंसे रहते हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द सङक निर्माण पूरा करने की मांग की. नहीं तो सड़क पर प्रसव होने जैसी शर्मनाक घटना होते रहेगी.

Share This Article