NEWSPR डेस्क। भोजपुर में तीन दिन से थाने में बंद महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। महिला की मौत को लेकर बवाल हो गया है। जहां एक ओर भोजपुर के एसपी विनय तिवारी उसे आत्महत्या बता रहे, तो वहीं मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि पुलिसवालों ने थाने में टॉर्चर कर महिला की पीट-पीटकर हत्या की है। फिलहाल महिला की लाश को आरा सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है, उसके शरीर पर चोट के काफी गहरे निशान दिख रहे हैं।
यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। थाने में पिछले 72 घंटे से बंद पड़ी महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आने वाली मृतक महिला की शोभा देवी (46) है। जो पीरो थाना अंतगर्त मोथी गांव के रहने वाले मुन्नू प्रसाद उर्फ़ मुन्नू कहार की पत्नी है। पुलिस का कहना है कि तीन दिन से थाने में बंद महिला ने खुदखुशी की है। जबकि मृतक महिला के स्वजनों का कहना है कि महिला की हत्या की गई है। पुलिस वालों ने पूछताछ के नाम पर थाने में बर्बरता की और टार्चर कर महिला को मौत के घाट उतार दिया
जानकारी के मुताबिक पीरो थाना के मोरथ गांव में करीब 10-12 दिन पहले ग्रामीण चिकित्सक मंतोष कुमार आर्य की लाश मिली थी। इसी मामले में पुलिस मृतक महिला शोभा देवी और उसके पुत्र को पूछताछ के लिए तीन दिन पहले 9 सितंबर को तीज के दिन लेकर आई थी। परिजनों के मुताबिक उसी दिन से महिला और उसके पुत्र को अलग-अलग जगह पर थाने में रखा गया था।
मृतका के भाई संतोष प्रसाद ने बताया कि तीज से कुछ दिन पहले शोभा देवी के घर के पास खंडहर में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस शोभा देवी को तीज के दिन घर से उठाकर ले गई। शोभा देवी का 17 वर्षीय नाबालिग बेटा प्रकाश कुमार भी बाहर से उस दिन घर आया था। पुलिस उसे भी उठाकर ले गई थी। आज पता चला है कि प्रशासन ने थाने में शोभा देवी को जान से मार दिया।
वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृतक महिला के मायके सलेमपुर गांव से आरा सदर अस्पताल पहुंचे। मामले के बाद आरा सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार भी सदर अस्पताल पहूंचे और परिजनों को अस्वाशन दे कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू करवाया। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि महिला की मौत पुलिस कस्टडी में हुई। यह एक गंभीर मामला है और हर एक पहलू पर जांच की जाएगी टीम का गठन एसपी के द्वारा किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
भोजपुर से आकाश कुमार की रिपोर्ट