बिहार चुनाव से पहले महिलाओं को मिला बड़ा तोहफ़ा, पीएम मोदी ने की नई पहल की घोषणा

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं और इस बीच राज्य को लगातार नई सौगातें मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर ऐलान किया कि वह बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि ग्रामीण महिलाओं के लिए अवसरों की कोई कमी न रहे, इसके लिए सरकार पूरी ताक़त से काम कर रही है।

आज दोपहर होगा शुभारंभ
पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे। इससे संस्था को मज़बूत वित्तीय आधार मिलेगा और ग्रामीण महिलाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
यह नई सहकारी संस्था बिहार के जीविका कार्यक्रम से जुड़ी महिलाओं को किफ़ायती और आसान वित्तीय सेवाएं मुहैया कराएगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को महंगे माइक्रोफाइनेंस संस्थानों के चंगुल से बाहर निकालना और उन्हें कम ब्याज दर पर बड़े लोन उपलब्ध कराना है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म से बदलेगी तस्वीर
पूरी व्यवस्था को डिजिटल माध्यम से संचालित किया जाएगा। इसके लिए 12,000 सामुदायिक कार्यकर्ताओं को टैबलेट दिए जाएंगे, ताकि वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को वित्तीय सेवाओं से जोड़ सकें।

20 लाख महिलाएं देखेंगी लाइव कार्यक्रम
इस लॉन्चिंग कार्यक्रम को राज्यभर से करीब 20 लाख महिलाएं सीधा प्रसारण के ज़रिए देखेंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण और सामुदायिक उद्यमिता को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी

Share This Article