मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने राज्य की लगभग 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ₹10,000 की पहली किस्त भेजी, जिससे कुल ₹2,500 करोड़ का अंतरण किया गया। इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री मौजूद रहे।महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की पहलसरकार का कहना है कि यह राशि महिलाओं को छोटे व्यवसाय और स्वरोजगार शुरू करने में मदद करेगी। अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक हर शुक्रवार को किस्तें भेजी जाएंगी। हालांकि जरूरत पड़ने पर तारीखों में बदलाव संभव होगा, लेकिन योजना का लाभ लगातार मिलता रहेगा।
पीएम मोदी ने की थी शुरुआत
इस योजना का शुभारंभ 26 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए किया था। उस समय 75 लाख महिलाओं को ₹10,000 की राशि ट्रांसफर की गई थी। पीएम मोदी ने इस अवसर पर जन-धन योजना की सफलता पर जोर देते हुए कहा था कि अब सरकार की हर मदद सीधे लाभार्थियों के खाते तक पहुंच रही है, बीच में कोई बिचौलिया नहीं रह गया।आवेदन की प्रक्रियाजो महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, वे जीविका स्वयं सहायता समूह या ग्राम संगठन (VO) के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। जबकि जो महिलाएं किसी समूह से जुड़ी नहीं हैं, वे निर्धारित तिथियों पर सीधे आवेदन जमा कर सकती हैं। पूरी राशि DBT के जरिए सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर होगी।