महिलाओं का आक्रोश दिखा राजधानी मे, किसान विरोध बिल को लेकर जमकर बवाल काटा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- किसान विरोधी बिल को लेकर देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे देखते हुए पटना के आयकर गोलंबर पर बिहार महिला समाज के महिला कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकरनारेबाजी करते पर्दर्शन किया.

वही महिला समाज के अध्यक्ष निवेदिता झा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए किसान बिरोधी बिल को लेकर दिल्ली में किसान पर्दर्शन के रहें है. ठंड होते हुए भी सड़क पर बैठे है. लेकिन सरकार सुनने को तैयार नही है. इसलिए केंद्र में बैठे बहरी सरकार को जगाने के लिए महिला समाज ने किसानों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ किसान को समर्थन किया है. और सरकार से मांग किया है की किसान काला बिल को रद्द करे.

क्योंकि किसान ही देश का अन्यदाता है. और अन्यदाता पर इस तरह का बिरोधी बिल पास करना ये बर्दाश्त नहीं किया जायगा. अगर इस बिल को रद्द नही किया गया तो ये आंदोलन आजादी की लड़ाई की तरह जंगे आंदोलन का एलान करेगा. इसलिए जल्द से जल्द केंद्र सरकार किसान बोरोधी बिल को रद्द करें.

Share This Article