NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर के स्थानीय रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। उसी दौरान वहां मौजूद यात्रियों की नजर महिला पर और लोगों ने महिला सहित उसके बच्चों को बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक महिला बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दरभंगा से समस्तीपुर आई थी। वहीं रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद आत्महत्या करने की बात कर रही थी। इस दौरान उसके साथ तीन मासूम बच्चे भी थे। जिसकी बात सुनने के बाद आसपास के यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी।
वहीं लोग महिला को लेकर टिकट निरक्षक कार्यालय लाए जिसके बाद उसे छत्तीसगढ़ में रह रहे पति से बात कराई गई। वही महिला की दरभंगा की रहने वाली बताई जा रही। महिला को जीआरपी थाना लाया गया जहां महिला के दरभंगा में रहने वाले परिजनों को इसकी सूचना दी गई। समस्तीपुर जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मोहम्मद आलम अंसारी ने बताया कि महिला को आरपीएफ व टीटी की मदद से जीआरपी के पास भेज दिया गया है।
प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता