NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एसएफसी गोदाम का एक कारनामा सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जायेंगे।एसएफसी पदधिकारी व कर्मियों के मिलीभगत से यहां बड़ा खेल हो रहा। नियम को ताक पर रखकर डीलर के नाम पर राशन भेजा जा रहा। देर शाम बिना नम्बर के गाड़ी के जरिए डीलर तक सैकड़ों क्विंटल राशन पहुंचाया जा रहा। ये मामला अरेराज एसएफसी गोदाम का है। बुधवार करीब साढ़े छह बजे बिना नम्बर प्लेट लगे 407 पिकअप वैन के जरिए डीलर तक राशन पहुंचाया जा रहा था। मामले को देखते हुए बड़ी गड़बड़ी से इनकार नहीं किया जा सकता।
बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी से राशन की ढुलाई : अरेराज एसएफसी गोदाम से रात्रि में भी राशन लोड कर डीलर के यहां भेजा जाता है। इस गोदाम के लिए कोई नियम कानून नहीं है । बुधवार की देर शाम गाड़ी पर बिना नम्बर प्लेट लगे गाड़ी से राशन ढुलाई का काम किया जा रहा था ।गाड़ी पर न आगे नम्बर प्लेट लगा था और न ही पीछे लगा था । गाड़ी के साइड में छोटा अक्षरों में डोर स्टेप ढुलाई बिहार राज्य खाद निगम लिखा था, वो भी इतने छोटे अक्षरों में लिखा हुआ था, जिसे पास से पढ़ पाने में भी मुश्किल हो रही थई।
नियम को ताक पर रखकर भेजा गया राशन : ड्राइवर ने बताया कि राशन गाड़ी में लेट से लोड होने के करण समस्या हुई है। वहीं गोदाम कर्मी द्वारा बताया गया कि गोदाम पर देर से माल पहुचने के कारण देरी हुई है। डीलर को वितरण के लिए माल भेजना था इसलिए देर से भेजा जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार नियम के अनुसार 5 बजे तक ही डीलर को डिलेवरी करने के लिए माल लोड किया जाता है।लेकिन अरेराज एसएफसी गोदाम पर सभी नियम को ताक पर रखकर देर शाम में गोदाम पर गाड़ी लोड किया जाता है।
डीएम एसएफसी का हैरान कर देनेवाला बयान : डीएम एसएफसी मनोज कुमार ने बताया कि गोदाम पर माल देरी से पहुचने व डीलर के यहा राशन अनिवार्य रूप से पहुचाने के कारण साढ़े 5 बजे गोदाम से माल लोड कर डीलर के यहां भेजा गया है ।गाड़ी पर लगे जीपीएस से एसाईओ कटे डीलर का माल उसके दरवाजे पर उतरना बताया जा रहा है ।रात्रि होने के कारण गाड़ी का नम्बर प्लेट दिखाई नही दे रहा होगा।दिन में गाड़ी का नम्बर प्लेट दिख जाएगा।