मुंगेर में सात निश्चय के फेज 2 योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन, जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में सात निश्चय के फेज 2 योजना अंतर्गत स्वच्छ ग्राम स्वच्छ बिहार के तहत जो सर्वे किया गया था, इसे लेकर पंचायती राज सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किये गये सर्वे के प्रथम चरण के  37 पंचायतों का चयन किया गया है। जहाँ ठोस तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत कचरा निस्तारण प्रबंध किया जायेगा। बेहतर सर्वे, बेहतर योजना नीति एवं बेहतर क्रियान्वयन कर स्वच्छ मुंगेर बनाया जा सके।

इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उपस्थित सभी प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) तथा स्वच्छ अभियान के टीम को निर्देश दिया कि स्थानीय समस्याओं को देखते हुए प्लानिंग करे। अगले 07 दिनों में सूक्ष्म स्तर पर पुनः सर्वे कर कार्य प्रारंभ करे। प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सर्वे कार्य का क्रॉस सत्यापन करेंगे। मुंगेर जिलाधिकारी ने कार्यशाला का जायजा लेने के क्रम में प्रखंड समन्वयक और कंसलटेंट के द्वारा बेहतर प्लानिंग नहीं किए जाने पर उनका वेतन स्थगित कर दिया साथ ही15 दिनों में पुनः कुशल कार्य योजना बनाकर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समन्वयक, कृषि सलाहकार आदि उपस्थित थे।

 

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article