वर्ल्ड क्लास लुक… एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, गया और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का जल्द बदलेगा अंदाज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के दो रेलवे स्टेशनों, मुजफ्फरपुर और गया का कायाकल्प होने वाला है। दोनों स्टेशनों को भारत सरकार वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने जा रही है। देश के चुने गए 40 रेलवे स्टेशनों में से राज्य के दो स्टेशनों- गया और मुजफ्फरपुर के लिए पहले ही ठेके दिए जा चुके हैं। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक 442 करोड़ रुपये की लागत से मुजफ्फरपुर स्टेशन और 296 करोड़ रुपये की लागत से गया स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने कहा कि इन दो स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, अत्याधुनिक लाउंज, प्रतीक्षालय, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया, वाईफाई , एटीएम, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। सीपीआरओ ने कहा कि गया और मुजफ्फरपुर के लिए स्वीकृत स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन परिसर में बच्चों के खेलने का क्षेत्र और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए निर्धारित स्थान बनाया जाएगा।

रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी सुविधा
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन के विभिन्न साधनों को रेलवे स्टेशनों से जोड़ा जाएगा। गया और मुजफ्फरपुर में नए स्टेशन भवनों के निर्माण के लिए हरित प्रौद्योगिकी को अपनाया जाएगा। सीपीआरओ के अनुसार, रेलवे ने ईसीआर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर स्टेशन पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं के लिए पांच वर्षों में 2,915 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि देश के 14 अन्य स्टेशनों के लिए जल्द ही बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

स्टेशनों पर हाईटेक सुविधा
कुमार ने कहा कि रेलवे पहले ही राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर वाईफाई, वीआईपी एसी लाउंज, फूड कोर्ट और एटीएम जैसी आवश्यक यात्री सुविधाएं प्रदान कर चुका है। इधर, भारतीय रेलवे ने बिहार में मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की एक झलक ट्विटर पर साझा की है। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य जोर शोर से चल रहा है।

तेजी से काम जारी
मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। निर्माण के बाद जंक्शन जिस तरह का होगा वही डिजाइन सार्वजनिक किया गया है। इस जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने की जिम्मेदारी रेल भूमि विकास प्राधिकरण को दी गई है। मुजफ्फरपुर जंक्शन को ए कैटेगरी का दर्जा प्राप्त है। क्योंकि ये स्टेशन सोनपुर मंडल का सर्वाधिक आय देनेवाला जंक्शन है। इसके बावजूद यहां यात्री सुविधाओं का आभाव है।

विश्व स्तर का बनेगा स्टेशन
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं से लैस होगा। ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) अनुबंध मॉडल के माध्यम से महत्वाकांक्षी रेलवे पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत परियोजना का पुनर्विकास किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्रस्तावित पुनर्विकास की एक झलक साझा किया है। रेलवे का कहना है की इन स्टेशनों के पुनर्विकास के पीछे का उद्देश्य यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देना, उनकी यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाना है।

Share This Article