बिहार और 17 जून को स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी अलग-अलग टीकाकरण क्या है कोरोनावायरस जा कर दिया है स्वास्थ्य मंत्री ने जहां ट्वीट कर एक दिन में देश में सबसे अधिक 6. 16 lakh टीकाकरण का दावा किया है वहीं विभाग ने अपनी ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि मात्र 123745 लोगों को ही टिका पड़ा है मंगल पांडे ने देश में सबसे अधिक रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण के लिए बधाई तक दे दी लेकिन शाम में जब विभाग की ओर से आंकड़ा जारी हुआ हकीकत कुछ और निकला l
स्वच्छ मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग तेज गति से टीकाकरण कर रहा है यही नहीं स्वास्थ विभाग की एक बड़ी उपलब्धि है कि 24 घंटे में रिकॉर्ड 662507 लोगों को टीकाकृत कर सभी राज्यों से आगे रहा गया है
पिछले 24 घंटे में 45 से 59 वर्ष के 76 हजार 13 लोगों को प्रथम खुराक एवं 8 हजार 734 लोगों को दूसरा खुराक, 60 वर्ष से उपर 11 हजार 274 लोगों को प्रथम एवं 2 हजार 825 लोगों को दूसरा खुराक, 18 से 45 वर्ष के 5 लाख 51 हजार 703 लोगों को प्रथम एवं 10 हजार 607 लोगों को दूसरा खुराक दिया गया।
एक तरफ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे दावा कर रहे हैं कि बिहार देश में सबसे आगे 1 दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य बन गया है वहीं उनका खुद का स्वास्थ्य विभाग इस बात को नकार कर कुछ और ही बातें कह रहा है l ऐसे में सवाल ये उठता है कि सही आंकड़ों की कमी आखिर किसको है स्वास्थ्य मंत्री को या फिर स्वास्थ विभाग चलाने वालों को ?
इस मामले पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर से ट्वीट करके कहा है की
” बिहार में फ़र्जीवाड़े और भ्रष्टाचार की यह छोटी सी बानगी है। नीतीश सरकार ने कोरोना जाँच,दवा ख़रीद, एंबुलेंस,टीकाकरण और मौत के आँकड़ो में भारी फ़र्जीवाड़ा किया है। मुख्यमंत्री का अलग आँकड़ा है,स्वास्थ्य मंत्री का अलग और स्वास्थ्य विभाग का अलग। बेशर्मों को अब भी शर्म नहीं आ रही।