‘YAAS’ Cyclone Effect: बिहार में चक्रवात यास के कारण सात की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

Patna Desk

Patna Desk: राज्य में कोरोना की लहर से जनता काफी ज्यादा परेशान है. इसी बीच राज्य में चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने भी दस्तक दे दी है. बिहार में चक्रवात यास के कारण कुल सात लोगों की मौत हो गई जबकि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कम दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई.

Cyclone Yaas: PM Modi to Visit Odisha, West Bengal Tomorrow to Review  Situation

आपको बता दें, पटना, दरभंगा, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, गया और भोजपुर में चक्रवात से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्तियों की मौतों पर दुख जताया है. नीताश कुमार ने मरने वालों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया है.

बिहार में YAAS तूफान के चलते 7 की मौत, CM नीतीश ने पीड़ित परिवारों को चार-चार  लाख देने का किया ऐलान- 7 killed due to YAAS storm in Bihar CM Nitish  announced

मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बेगूसराय में चक्रवात से घायल चार व्यक्तियों और गया और बांका में एक-एक घायल को उचित चिकित्सा प्रदान की जाए. कुमार ने बिहार के लोगों से ‘‘मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों के अनुसार सभी सावधानी बरतने’’की अपील की और आश्वासन दिया कि बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति तथा वाहनों के आवागमन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बुधवार को दस्तक देने के बाद 26 मई की मध्यरात्रि से भयंकर चक्रवाती तूफान यास ने झारखंड और बिहार को प्रभावित किया. चक्रवात के कारण राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हुई.

cyclone yaas weather forecast Rain in bihar UP Jharkhand IMD Mausam  Samachar weather update - बिहार-बंगाल से यूपी तक यास से पानी-पानी, जानें-  अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

यहां मौसम कार्यालय के अधिकारी एस के मंडल के अनुसार, कटिहार और सारण जैसे उत्तर बिहार के जिलों में 200 मिमी के करीब या उससे अधिक बारिश हुई. पटना जिले में तेज हवाएं चलने के साथ ही यहां कल से 90 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जिसके परिणामस्वरूप राजधानी के मुख्य इलाकों सहित कई हिस्सों में भारी जल-जमाव हो गया.

विपक्षी राजद ने एक बयान जारी करके नीतीश कुमार सरकार पर भारी बारिश के मद्देनजर शहर को ‘‘डूबने’’ देने का आरोप लगाया. खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार शाम को बाधित हुआ हवाई यातायात सुबह फिर से शुरू हो गया. मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Share This Article