NEWS PR डेस्क : मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बढ़ रहे कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है और ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम दिखाई दे रही है।
राजधानी पटना में सुबह से ही धूप और कोहरे के बीच आंखमिचौनी का दौर जारी है। कहीं हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ देर के लिए राहत जरूर मिल रही है, लेकिन कोहरा छंटते ही ठंड का असर फिर से बढ़ जा रहा है।
पिछले सप्ताह लगातार धूप निकलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली थी। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा बना रह सकता है और ठंड का असर अभी जारी रहने की संभावना है।