पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 मई की शाम से 16 मई की सुबह तक बिहार के कई हिस्सों में मौसम के खराब रहने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार कुछ जिलों में गरज के साथ तेज हवाएं चलने और लू जैसी स्थिति बनने की आशंका है, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में वज्रपात और आंधी की भी संभावना जताई गई है।वहीं, पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, बांका और भागलपुर जिलों में तापमान में वृद्धि और उमस के कारण लू जैसे हालात बन सकते हैं। लोगों को इन इलाकों में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।इसके अलावा, सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है और इन क्षेत्रों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।