आज इस देश और दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वन पर लोगों ने योग दिवस में अपने घर से ही हिस्सा लिया और घर पर ही योग किया। इस बीच बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय पटना में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां भाजपा के नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया। इस दौरान भाजपा के नेताओं ने कहा कि योग ही लोगों को निरोग रखेगा और आपकी रोग से लड़ने की क्षमता में बढ़ोतरी करेगा।
ये भी पढ़ेंः- मिशन 2020 के लिए यह काम करेगी विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी की घोषणा
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश एक साथ योग कर रहा है और अपने जीवन में योग को उतार रहा है। भाजपा के नेताओं ने लोगों से अपील की और कहा कि कोरोना के संकट काल में योग से आपकी रोग से लड़ने क्षमता में बढ़तरी होगी। इसलिए आप सब योग करते रहे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महामंत्री संगठन नागेन्द्र, सह् संगठन महामंत्री शिवनारायण, प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राकेश कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, अभय कुमार गिरि और कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।