बिहार के बगहा में योगी आदित्यनाथ ने सभा को किया संबोधित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. बिहार के बगहा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत को कोई टेढ़ी नजरों से नहीं देख सकता है. भारत के जवानों ने पाकिस्तान में आतंकियों को घुसकर मारा है.

हमने विंग कमांडर अभिनंदन को 24 घंटे में वापस कराया है. योगी ने कहा कि आज पाकिस्तान के संसद में भी भारत का भय दिख रहा है. अगर कोई भारत की ओर देखेगा तो हमारे जवान उनकी आंखें निकाल लेंगे।

योगी ने कहा कि कश्मीर में हुई बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद वहां के बहुत बड़े आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है. कांग्रेस और राजद ने भारत को मजबूर कर दिया था लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है.

योगी ने कहा कि बिहार के लोग सौभाग्यशाली हैं कि उनका वहां से नाता है जहां रामायण लिखा गया है. योगी ने बगहा की धरती को नमन करते हुए कहा कि मैं उस जमीन को नमन करता हूं जहां माता सीता ने शरण ली थी. देश में दो ही त्रिवेणी हैं पहला प्रयागराज और दूसरा वाल्मीकि नगर की धरती.

योगी ने कहा कि भारत ने कोरोना काल में उदाहरण प्रस्तुत किया है. भारत सरकार ने 1 लाख76 हजार करोड़ का राहत पैकेज गरीबों को दिया है. किसानों और मजदूरों के खाते तक में पैसे भेजे गए हैं बिहार के लोगों को कोरोना काल में सम्मान मिला.

मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए योगी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में मोदी सरकार ने शासन व्यवस्था की मिसाल पेश की है लेकिन कांग्रेस और राजद ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है.

Share This Article