छठ पर्व को लेकर योगी आदित्यनाथ ने जारी किया गाईड लाईन, सावधानी बरतने के दिए निर्देश

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आस्था का महा पर्व छठ कोरोना के बीच हो रहा है जो प्रसाशन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। चुकी यें महा पर्व बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी धुम धाम से मनाया जाता है। जिसको लेकर प्रसाशन ने गाईड लाइन जारी कर दिया।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में छठ पर्व को लेकर सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था के साथ ही प्रकृति के प्रति हमारी भावनाओं को उजागर करता है. पूरी सात्विकता और आत्मिक शुद्धि के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता का त्यौहार भी है.

सीएम योगी ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुई बैठक में छठ पर्व के आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि वर्तमान कोविड काल में पर्वों व त्योहारों के दौरान व्यापक सावधानी बरतना आवश्यक है.

सीएम योगी ने कहा कि छठ पर्व सामूहिक रूप से संपन्न किया जाता है. इसके दृष्टिगत जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं तथा छठ पूजा के पश्चात पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान दिया जाए. सीएम ने छठ पर्व के दृष्टिगत घाटों की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

Share This Article