बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान के रघुनाथपुर में जोरदार चुनावी सभा की।
यह वही इलाका है, जिसे कभी शहाबुद्दीन का गढ़ कहा जाता था।
मंच पर पहुंचते ही भीड़ ने “बुलडोजर मॉडल जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
सभा स्थल पर बुलडोज़र की मौजूदगी ने योगी के संदेश को और ज़्यादा प्रतीकात्मक बना दिया — अपराध और माफिया पर सीधा वार।
शहाबुद्दीन परिवार और आरजेडी पर तीखा हमला
अपने लगभग 22 मिनट के भाषण में योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और शहाबुद्दीन परिवार पर एक के बाद एक राजनीतिक प्रहार किए।
उन्होंने कहा —
“मुझे रघुनाथपुर आकर हैरानी हुई। यहां से आरजेडी ने जिस उम्मीदवार को उतारा है, वह अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के लिए बदनाम है। नाम देखिए — ओसामा शहाब! बाप जैसा नाम, वैसा ही काम।”
‘कांग्रेस-आरजेडी अपराधियों को देती है संरक्षण’
योगी ने आगे कहा —
“ये वही लोग हैं जो बाबर और औरंगजेब की कब्रों पर सजदा करते थे। कांग्रेस और आरजेडी दोनों माफियाओं के संरक्षक हैं। लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि 2005 से पहले बिहार में परिवारवाद और माफियाराज हावी था।
“आरजेडी का नारा ‘सबका साथ, परिवार का विकास’ था। अब ये फिर से बिहार को उसी जंगलराज में लौटाना चाहते हैं।”
‘जो कानून से बच जाए, उसे बुलडोजर नहीं छोड़ता’
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने यूपी के बुलडोजर मॉडल का ज़िक्र करते हुए कहा —
“हमारी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। जो कानून से बच जाता है, उसे बुलडोजर पकड़ लेता है।”
राम मंदिर मुद्दे पर विपक्ष को घेरा
योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर भी कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा —
“कांग्रेस कहती थी — राम तो हुए ही नहीं। आरजेडी ने राम रथ यात्रा को रोका था। यही लोग आज भी मां जानकी के मंदिर के विकास का विरोध करते हैं।”
“बिहार को चाहिए डबल इंजन की सरकार, न कि माफियाराज”
सभा के अंत में योगी ने जनता से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा —
“बिहार को अब माफियाराज नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए। अपराध, परिवारवाद और नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अब बिहार तक पहुंच चुकी है।”