“तुम लाख छुपाओ प्यार मगर दुनिया को तो पता चल जाएगा”,इंस्टाग्राम रील से शादी तक…

Patna Desk

कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के बिनोदपुर में लाडो कुमारी और संदलपुर के मकईपुर में संजीत चौहान को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर रील बनाते-बनाते एक दूसरे के इश्क में गिरफ्तार हो गए। प्यार जब परवान चढ़ा तो संजीत अपनी गर्लफ्रेंड लाडो से मिलने साक्षात बिनोदपुर प्रकट हो गए, लेकिन छिपते छुपाते मिल रहे इस गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को गांव वालों ने देख लिया, फिर तो वही हुआ जो एक आशिक के साथ होता आया है, थोड़ी देर में ही भीड़ जुट गयी और पूछताछ की गयी तो ग्रामीणों के समक्ष दोनों ने अपनी लव स्टोरी को साझा करते हुए पूरी कहानी बयान कर दी। दोनों ने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। उसके बाद दोनों परिवारों के लोगों को बुलाकर पंचायत में बैठाया गया।

पंचायत बैठी.. परिवार वालों को बुलाया गया,…. दोनों से पूछा गया… भरी पंचायत में संजीत और लाडो ने एक दूसरे से इश्क की बात को स्वीकार कर लिया, पंचायत में फैसला लिया गया दोनों की शादी करा दी जाए। यह भी कहा गया कि लड़के के परिवार द्वारा दहेज की कोई मांग नहीं की जाएगी। लड़की के परिवार वाले जो भी अपनी इच्छा और शक्ति के अनुसार देंगे उसे स्वीकार करना होगा। बस फिर क्या था गांव वालों ने दुकान से कपड़े और सामान मंगवाए और गांव के ही सरस्वती मंदिर में संजीत ने लाडो की मांग को भर दिया, बहरहाल समाज में अक्सर लव मैरिज को लेकर झगड़े होते हैं, लेकिन इस मामले में ग्रामीणों ने एक मिसाल पेश की और दोनों को एक नया जीवन शुरू करने का अवसर दिया। अब छोटे गांवों और कस्बों में भी लव मैरेज को लेकर लोगों की सोच बदल रही है, सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने वाले युवाओं को अब पारिवारिक और सामाजिक स्वीकृति मिलने लगी है, जो एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है। अब यही अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

Share This Article