आपने भी हुए पराया, संजय जयसवाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर चिंता जताई, और कहां डाला चरमरा गई है बुनियादी सुविधाएं

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। उन्होंने कहा, ‘बिहार में बुनियादी सुविधाएं चरमरा गई हैं। स्थिति इस स्तर पर पहुंच गई है कि डॉक्टर फोन तक नहीं उठा रहे हैं। वे वर्तमान स्थिति में असहाय हो गए हैं। मैंने दूसरी लहर में इतने सारे लोगों को खो दिया है।’

भाजपा सांसद ने कहा, ‘हमने हाल में चंपारण में कोविड रोगियों को बचाने के लिए बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की है। अब सुविधा बंद होने की स्थिति में पहुंच गई है। हम बेतिया शहर में 90 बेड बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसमें जरूर कामयाब होंगे। लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा। कोविड पॉजिटिव लोगों की संख्या 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है।’

जायसवाल ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना का सबसे अच्छा इलाज सामाजिक दूरी बनाना और मास्क पहनना है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है लोग अब भी इस घातक वायरस के खतरे को नहीं समझ रहे हैं और बाजारों में घूम रहे हैं। उनके बयान पर विपक्षी दल आरजेडी ने तीखी टिप्पणी की है।

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘उनका कोविड ज्ञान और जागरूकता तब कहां थी जब उन्होंने और बीजेपी के अन्य नेताओं ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए प्रचार किया और सभाएं आयोजित कीं। क्या चुनाव अभियान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल नहीं टूटा था?’

Share This Article