पोखर में डूबने से युवक की मौ/त, ग्रामीणों की मदद से निकला शव

Jyoti Sinha

भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर देसरी पंचायत के फतेहपुर पोखर टोला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है गांव के ही रहने वाले बिशु तांती उम्र 25 वर्ष की पोखर में डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बिशु तांती, पिता दुखन तांती, रविवार को पोखर के पास गए थे इसी दौरान किसी कारणवश पोखर में डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गईग्रामीणों ने तुरंत गोताखोरों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Share This Article